भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कश्मीरी पंडितों से की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
राहुल गांधी ने अपने पत्र यह लिखी प्रमुख बातें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया है कि अधिकारी सुरक्षा दिए बिना उन्हें वापस घाटी में जाने के लिए कह रहे हैं। जिससे उनके सामने जीवन का संकट खड़ा हो गया है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में बताया है कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह उनकी बात को पीएम मोदी तक पहुंचाएंगे और उनके सामने आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के समाधान का आग्रह करेंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। हालात के सुधरने और सामान्य होने तक सरकार इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य प्रशासकीय और जनसुविधा के कार्यों में सेवाएं ले सकती हैं।
कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम
अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडित
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडितों को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है तब उप-राज्यपाल द्वारा उनके लिए भिखारी जैसे शब्दों का प्रयोग गैर-जिम्मेदाराना है। प्रधानमंत्री जी, शायद आप स्थानीय प्रशासन की इस असंवेदनशील शैली से परिचित न हों। मैंने कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं और मांगों को आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते इस बारे में उचित कदम उठाएंगे।