सीतापुर। जनपद में लगातार हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए बिना हेलमेट और शीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया। दौरान उन्होंने प्रत्येक विभागों द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में जो वाहन चल रहे हैं उनकी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाये।

वाहनों का फिटनेस सही होने पर वाहन को चलाने की दी अनुमति

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहनों की फिटनेस होने के बाद ही वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाये, यदि कोई अनफिट वाहन पाया जाये उस पर तत्काल कार्यवाही की जाये। इसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करते रहें तथा दुर्घटनाओं से लोगों को बचाना होगा। हेलमेट व शीटबेल्ट लगाने के लिये भी लोगों को जागरूक किया जाये तथा जो लोग हेलमेट व शीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

लोक निर्माण अधिकारी ब्लैक स्पाटों को करें चिन्हित

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से अभी तक चिन्हित ब्लैक स्पाटों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी ब्लैक स्पाटों को ठीक कराते हुये बोर्ड लगवाये जायें तथा निरीक्षण करते हुये अन्य ब्लैक स्पाटों को भी चिन्हित करें। जिन मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह नहीं लगे हैं वहां के मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह लगवाये जाये तथा स्पीड ब्रेकर भी बनवाये जायें। उन्होंने कराये जा रहे सभी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित को दिये। शासन की मंशानुरूप सभी सड़कों को गढ्डामुक्त किया जाये, जो सड़कें बची हैं उनको बनाने हेतु प्रस्ताव लेकर उनका सुदृढ़ीकरण कराया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सुड़क सुरक्षा से संबंधित 10 सुनहरे नियमों को प्रत्येक पेट्रोल पम्पों पर लगवाया जाये।

डीएम बोले, हाईवे पर कोई भी शराब की दुकान संचालित न हो

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से संचालित स्टैण्डों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि स्टैण्ड बनवाने हेतु जगह चिन्हित कर ली जाये। पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाये, पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि हाईवे पर कोई भी शराब की दुकान संचालित न हो, यदि कोई दुकान संचालित है तो उसको हटवाया जाये।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *