अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्य वाड़ा की ओर से माघ मेला स्थित रामानुजनगर से एकादशी तिथि पर बुधवार को दोपहर बारह से भगवान रामानुज स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकली।
समिति के महामंत्री डॉ. कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशल जी महाराज ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगतगुरु रामानुजाचार्य महाराज के शिविर से हुई जो मेला क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए संगम शोभायात्रा पहुंची और उसके बाद वहां से फिर वापस शिविर के लिए बडे़ हनुमान जी होते पाण्टून पुल पाच से शिविर पहुंची।
इस दौरान शोभायात्रा में आचार्य वाड़ा के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शिष्य और कल्पवासी शोभायात्रा में शामिल हुए जो शोभायात्रा के आगे- आगे चल रहे थे। समिति के महामंत्री डा. कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य कौशल महराज ने बताया कि शोभायात्रा में बच्चे, महिलाएं, संत- महात्मा और बडी संख्या में कल्पवासी शामिल हुए।