मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग स्थित महोगढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार शाम मां के साथ घर जाने के लिए सड़क पार कर रही 10 वर्षीया बालिका को तेज गति से आ रहे अनियंत्रित आटो ने टक्कर मार दिया। जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में बालिका की मौत हो गई।

महोगढ़ी गांव निवासी विष्णु कोल की दस वर्षीया बालिका सावित्री बुधवार शाम चार बजे के करीब अपनी माता श्यामकली के साथ ड्रमंडगंज बाजार से घर वापस लौट रही थी कि महोगढ़ी प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पार करने के दौरान हलिया की तरफ से ड्रमंडगंज की तरफ जा रहे आटो ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जिससे बालिका सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।

बालिका की माता की चीख-पुकार सुनकर आटो चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और घटना की सूचना स्वजनों और पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे परिजन बालिका को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में लालगंज में बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत बालिका दो भाइयों और दो बहनों में बड़ी थी और प्राथमिक विद्यालय महोगढ़ी में कक्षा चार की छात्रा थी।मृत बालिका के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल ने बताया कि अनियंत्रित आटो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बालिका की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। आटो चालक को हिरासत में लेकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *