प्रयागराज। श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर Shri Kashi Sumeru Peethadhishwar्अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज Jagadguru Shankaracharya Swami Narendranand Saraswati Maharaj ने माघ पूर्णिमा स्नान करके आज माघ मेला प्रयागराज Magh Mela Prayagraj से पुरी (उड़ीसा) प्रवास के लिये बाबतपुर (वाराणसी) अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया । शंकराचार्य जी महाराज पुरी में प्रस्तावित श्री काशी सुमेरु पीठ की करोड़ों की लागत से बनने वाली शाखा की योजना को गति प्रदान करेंगे।

शंकराचार्य जी महाराज ने बताया कि उड़ीसा में धर्मान्तरण पर पूर्ण प्रतिबन्ध आवश्यक है, जिसके लिए सनातन धर्म की गतिविधियों को व्यापक स्वरुप देने के लिए पुरी में श्री काशी सुमेरु पीठ की शाखा का निर्माण आवश्यक हो गया है, जिसका आचार्य वन या अरण्य नामा सन्यासी होगा । उड़ीसा में धर्मान्तरण का खेल इसलिए आसानी से बढ़ सका, क्योंकि पुरी की पीठ पर अवैध कब्जा हो गया और जिसने कब्जा जमाया, उसने उड़ीसा में सनातन धर्म के हित में कोई काम नहीं किया बल्कि उड़ीसा से बाहर के प्रदेशों में भी अन्य मठ-मन्दिरों पर कब्जा करने में लगा रहा, अवैध कब्जा करने के प्रयास में लगे रहने के कारण समय ही नहीं था कि उड़ीसा पर ध्यान दिया जाता । शंकराचार्य जी महाराज के साथ पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल उड़ीसा प्रवास पर गया है |

जी-20 सम्मेलन से यूपी को वैश्विक पटल पर मिलेगी नई पहचान https://smupnews.com/2023/02/g-20-conference-will-give-up-a-new-identity-on-the-global-stage/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *