संसद सत्र में शामिल होने के लिए कार से दिल्ली जा रहे सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और उनकी पत्नी सड़क हादसे में बाल-बाल बची। क्योंकि उनकी कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें सपा सांसद, उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सपा सांसद डॉ. एसटी हसन सोमवार की देर रात पत्नी के साथ कार पर सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार आक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी के बार्डर पर पहुंची वह दुर्घटना ग्रस्त हो गई।इसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी सकुशल दिल्ली आवास पर पहुंच चुके हैं। दरअसल, दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए सपा सांसद दिल्ली जा रहे थे।

डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से सपा के सांसद हैं

जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से सपा के सांसद हैं। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। वह पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमएस डिग्री की पढ़ाई की। वो लंबे वक्त तक सर्जन रहे। एसटी हसन ने 2009 में सपा छोड़कर बसपा ज्वाइन की थी और मुरादाबाद से बहुजन समाज पार्टी से मेयर भी रहे।उसके बाद वर्ष 2014 में दोबारा पाला बदलकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

भूकंप से तुर्की तबाह, चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत https://smupnews.com/2023/02/turkey-devastated-by-earthquake-more-than-four-thousand-people-died/

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *