भदोही Bhadohi जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद Secondary Education Councilके अंतर्गत संचालित यूपी बोर्ड U.P Board के हाईस्कूल High School व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं intermediate exams 16 फरवरी February 16 से शुरू हो रही है। सुचिता संग नकल विहिन परीक्षा mock test संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन district administration ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। जिले को तीन जोन व 12 सेक्टरों में विभक्त के लिए किया गया है। इस दौरान नकल रोकने stop copying के लिए विशेष टीमें चक्रमण कर स्थिति का जायजा लेती रहेंगी। ताकि परीक्षा के दौरान कहीं पर कोई गड़बड़ी न होने पाए। इस दौरान जो भी नकल करवाता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
जिले के 105 परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी गुरुवार से साठ हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस दौरान अति संवेदनशील तथा संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसे में वहां पर दो-दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। तीन जोनल मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक विजय सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर काॅपी व पेपर जिले में आ गया है। उसे सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा के पूर्व उसे केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। कहा कि पहली पाली सुबह आठ बजे से लेकर सवा 11 बजे तक , जबकि दूसरी पाली दो से लेकर सवा पांच बजे तक चलेगी।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद इसकी करते रहेंगे निगरानी
बोर्ड परीक्षा का सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भदोही, ज्ञानपुर व औराई के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। साथ ही जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार खुद इसकी निगरानी करते रहेंगे। डीआईओएस ने बताया कि इस साल जिले में कुल साठ हजार विद्यार्थि परीक्षा में भाग ले रहे हैं। जिसमें इंटर के छात्रों की तादाद 14144 जबकि छात्राओं की 12300 है। इसके अलावा प्राइवेट छात्र 1371 व 725 छात्राएं हैं। इसी तरह हाईस्कूल के 16380 छात्र जबकि 15068 छात्राएं है। प्राइवेट में 36 छात्र तथा 21 छात्राएं है। बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सपा सांसद डॉ. एसटी की कार दुर्घटनाग्रस्त https://smupnews.com/2023/02/car-accident-of-sp-mp-dr-st/