मिर्जापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्य कॉरिडोर कार्य पूर्ण करने के लिए पूर्व से जारी की गई समयावधि में कार्यदाई संस्था द्वारा लापरवाही बरतरने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में दस मार्च तक कार्य को पूर्ण किया जाय । कोतवाली मार्ग पर बरतर तिराहा पर बनने वाले चार में से एक प्रमुख द्वार को छोड़कर बाकी तीनों मार्गो तथा परिक्रमा पथ व प्लाजा का निर्माणकार्य बीस फरवरी तक पूर्ण किया जाय । यह सारी कवायद इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आने वाले हैं।

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की मुझसे जो भी मदद चाहिए उसके लिए मैं चौबीसों घंटें उपलब्ध हूं, पर कार्य तय समय पर ही पूर्ण होना चाहिए । पन्द्रह फरवरी तक प्लाजा का कार्य बीस फरवरी तक पक्काघाट मार्ग का कार्य तथा दस मार्च तक परिक्रमा पथ के बाहरी हिस्से का काम किसी भी तरीके से पूर्ण करें। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के पश्चात जिलाधिकारी कॉरिडोर के प्रति अतिरिक्त आक्रामक नजर आ रही है । मध्य फरवरी के पूर्व विन्ध्य दरबार में प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री के आगमन की प्रबल संभावना है । जिसको लेकर भी जिलाधिकारी काफी उत्साहित प्रतीत हो रही है । इस दौरान कार्यदाई संस्था के अधिकारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *