सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत फर्रुखाबाद जनपद स्तर पर महिलाओं की दोपहिया रैली का आयोजन किया गया। रैली स्टेडियम से निकाली गई। जिसे मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाते समय स्टेडियम मे एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर यादव, यातायात प्रभारी रजनेस कुमार तथा उप निरीक्षक साधना यादव आदि उपस्थित रहे।
62 महिलाओं ने निकाली दोपहिया रैली
रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर रोडवेज बस अड्डे तक निकाली गई तथा रैली में 62 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में शामिल समस्त महिलाओं द्वारा हेलमेट का प्रयोग किया गया तथा उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के संदेश प्रदर्शित किए जा रहे थे। रैली के माध्यम से जनपद फर्रुखाबाद में महिला सशक्तिकरण भी प्रदर्शित हुआ।रैली का समापन रोडवेज बस अड्डे पर किया गया। बस अड्डे पर रैली के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर घायल एवं मृतक पुरुष होते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि मार्ग पर वाहनों का अधिकतर संचालन पुरुषों द्वारा किया जाता है , परंतु दुर्घटनाओं का सबसे अधिक दंश महिलाओं को झेलना पड़ता है क्योंकि कोई महिला किसी की बहन है, किसी की मां है, किसी की बेटी है तथा किसी की पत्नी है।
महिलाओं को चाहिए कि प्रत्येक घर में सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु पुरुषों को बाध्य करें
विभिन्न रूपों में वह पुरुष के साथ जुड़ी हुई है । पुरुष के साथ कोई दुर्घटना होने पर महिला का अहित होता है, अतः महिलाओं को चाहिए कि प्रत्येक घर में सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु पुरुषों को बाध्य करें ताकि हमारा घर, हमारा समाज एवं हमारा देश सड़कों पर सुरक्षित हो सके। प्रतिभागियों को यातायात प्रभारी रजनेस कुमार द्वारा भी यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया तथा उप निरीक्षक साधना यादव ने भी सभी से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की अपील की।समापन में एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी, यातायात प्रभारी रजनेस कुमार, उप निरीक्षक साधना यादव तथा स्टेशन इंचार्ज गौरी शंकर तथा परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाही संजीव शर्मा,मनवीर आदि उपस्थित रहे।