मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर संचालित किये जा रहें सड़क सुरक्षा माह 05 जनवरी से 04 फरवरी के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क दुर्घटना में को कम करने के उद्देश्य से अमरोहा नगर में बम्बूगढ़ चौराहे पर डीएम एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशानुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/सड़क सुरक्षा महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं सेफ ड्राइव रोड सेफ्टी फाॅडेशन द्वारा संयुक्त रुप से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजागरण अभियान चलाया गया।

जिसमें वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ सुरक्षित वाहन चालन के लिए जागरूक किया गया तथा दो पहियां वाहन चालकों को हेलमेट का महत्व समझाया गया कि दो पहियां वाहन चलाते समय हेलमेट ना पहने होने के कारण कितने लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। हेलमेट केवल पुलिस अथवा चालान से बचने के लिये ना पहनें बल्कि अपना जीवन शतप्रतिशत सुरक्षित करने के लिये पहने तथा अपने परिवार एवं मित्रों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें। जिससे सब मिल कर सड़क दुर्घटना में हो रही क्षति को रोका जा सकें ।

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए।

इसी प्रकार कार चालकों को रोक कर सीट बेल्ट लगाने के लिऐं प्रेरित किया तथा सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करनें का आग्रह किया गया तथा वाहनो पर सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए स्टीगर चिपकायें गये। उक्त कार्यक्रम में यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय, यातायात प्रभारी धर्मेन्द्र खोकर, यातायात उप निरीक्षक यातायात इन्द्रभान सिंह गौर सेफ ड्राईव रोड सेफ्टी फाॅडेशन के संस्थापक एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा, यातायात पुलिस प्रेवक्षक अब्बास जैदी आरक्षी गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, सुखदेव सिंह एवं परिवहन विभाग प्रवर्तन दल के आरक्षी मोहम्मद सलीम, सत्यजीत सिंह, हुसैन कैसर जैदी मौजूद रहे।

इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस एवं परिवहन करो का भुगतान किये बिना संचालित 08 आटो रिक्शा 13 वाहन बिना सीट बेल्ट लगाये तथा 34 चालान बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों का चालान कर उनके प्रपत्र कब्जे में लियें गए । जिससे परिवहन विभाग को लगभग एक लाख पैसठ हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इस क्रम में यातायात पुलिस द्वारा 60 चालान बिना हेलमेट एवं 09 चालान बिना सीट बेल्ट तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 3 चालान किये गये जिससे यातायात पुलिस को लगीाग 80000/- अस्सी हजार रुपयें का राजस्व यातायात पुलिस को प्राप्त होगा।

उक्त अभियान में परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल का नेतृत्व उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा ने किया तथा यातायात पुलिस का नेतृत्व यातायात प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र खौकर ने किया । इसी क्रम में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा पूरे जनपद में बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये एवं मोडिफाइड साइलेन्सर लगा कर पटाका फोड़ने वाले बुलट मोटर साइकिल सवारों के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *