शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ का देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बोलबाला है। फिल्म लगातार छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने पहले से लेकर अब तक कई कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले दिन ही पठान ने इतिहास रच दिया था। ओपनिंग कलेक्शन के सामने आते ही शाहरुख खान की पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी। वहीं दूसरे दिन के आंकड़ें सामने आते ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थीं।

वहीं तीसरे दिन की बात करें तो भारत में पठान की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आई। लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा छाया रहा। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें सामने आ गए हैं। जिसे सुनने के बाद शाहरुख खान के चाहनेवालों के चेहरे पर बड़ी से मुस्कान आ जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट के जरिए भारत में होने वाली कमाई और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हुआ कारोबार के आंकड़ें सभी के साथ शेयर कर दिए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक भारत में ‘पठान’ ने 34 से 36 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े बीते दो दिन के मुकाबले भले ही कम है। लेकिन नॉन हॉलीडे के हिसाब से कमाई भी अच्छी मानी जा रही है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार के दिन फिल्म की कमाई के आंकड़ें फिर से अच्छी कमाई कर सभी को खुश करेगी।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का जादू लगातार छाया हुआ है। ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस शाहरुख खान की फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके चलते एक और रिकॉर्ड पठान के नाम दर्ज हो गया है। पठान हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म है जिसने तीन दिन में 300 करोड़ का कारोबार किया है। पहले दिन पठान ने 54 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *