उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के जरिये बेसिक शिक्षा की सेहत सुधारने में लगी योगी सरकार ने नये सत्र से अटल आवासीय विद्यालय के संचालन की बात कही है। श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मण्डल में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर 18 अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। इनका संचालन उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के जरिये सत्र 2023-24 से होने लगेगा।

मंडलायुक्त अध्यक्ष होंगे जबकि संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य सदस्य सचिव होंगे

विद्यालयों के सुचारु रूप से संचालन के लिये विभिन्न स्तरों पर संचालन समितियों का गठन किया गया है। अटल आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिये प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सीबीएसई के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में प्रदेश के मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे, जबकि प्रमुख सचिव (श्रम) सदस्य और सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त सचिव, उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण व प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) इसके सदस्य के तौर ओर सम्मिलित होंगे। वहीं मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति में मंडलायुक्त अध्यक्ष होंगे जबकि संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य सदस्य सचिव होंगे।

एसीएफ वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक इसके सदस्य होंगे

जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग तथा डिप्टी कमीश्नर, नवोदय विद्यालय द्वारा नामित नवोदय विद्यालय प्रचार्य इसके सदस्य होंगे। नवोदय विद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और 10 वर्ष का विशिष्ट अनुभव रखने वाले शिक्षाविदों तथा राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नामित सदस्य के रूप में समिति का हिस्सा होंगे।सूत्रों ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में प्रत्येक विद्यालय की वित्तीय अनुश्रवण समिति वित्तीय निर्णय लेने के लिए अनुमन्य होगी। संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य इस समिति के सदस्य सचिव होंगे जबकि उप श्रमायुक्त, एसीएफ वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक इसके सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *