गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने घोषणा की कि एक जनवरी 2024 तक राम मंदिर तैयार हो जाएगा। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा दौरे पर हैं। जहां उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंगिर को लेकर बड़ी खशखबरी दी।

कांग्रेसी ने राम मंदिर मामले को कार्ट में उलझाए रखा-शाह
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ, तब से कांग्रेसी इसको कार्ट में उलझा रहे थे। मोदी जी आए एक दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने उसी दिन राम मंदिर का भूमि पूजन पूरा कर मंदिर निर्माण शुरू कराया।

अमित शाह ने कहा- मुझे बताओ अयोध्या में राम मंदिर बनाना चाहिए या नहीं चाहिए? जबसे बाबर तोड़ कर गया तब से और जब से देश आजाद हुआ तब से, ये कांग्रेसी इसको कोर्ट के अंदर उलझा रहे थे, मोदी जी आए, एक दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने उसी दिन रामलला के मंदिर का भूमि पूजन करके मंदिर का निर्माण शुरू करवा दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि जब वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे। उस वक्त राहुल गांधी भी कांग्रेस के अध्यक्ष थे। अमित शाह ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदिर निर्माण की तारीख मांगते थे। अमित शाह ने सभा में बैठे लोगों को सलाह दी कि वे जल्दी टिकट बुक करें क्योंकि 1 जनवरी, 2024 को आसमान छूता राम मंदिर वहां अयोध्या में तैयार खड़ा मिलेगा।

अमित शाह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा, श्रीराम मंदिर, अयोध्या, भूमि पूजन, सुप्रीम कोर्ट, नेशनल न्यूज, उत्तर प्रदेश, एक जनवरी 2024,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *