उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर बुधवार को एक मंदिर में नवजात बच्ची मिली। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग बच्ची को घर ले गए। सूचना पर पुलिस ने देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची अभी ठीक ठाक है। हालांकि मंदिर पहुंचने के बाद बच्ची को देखने के बाद लोग उसके माता- पिता को कोसते नजर आये।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मंदिर पहुंचे लोग
खुखुंदू थाना क्षेत्र के सरया स्थित हनुमान मंदिर के समीप टहलने गए लोगों ने किसी की रोने की आवाज सुनी। पास में मंदिर पर जाकर देखा कि कड़ाके की ठंड में कपड़े से लपेट कर फर्श पर पड़ी एक नवजात बच्ची रो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार बच्ची का जन्म अभी कुछ घंटे पहले हुई होगी।
नवजात को पुलिस ने देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया
आवाज देने के करीब दस मिनट बाद बच्ची के परिजनों को ढूंढने के बाद किसी के नहीं आने पर रेनू कुशवाहा अपने घर लेकर चली गई। कुछ देर बाद लेकर थाने पहुुंची। नवजात को पुलिस ने देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। खुखुंदू थानाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में नवजात बच्ची मिली है। स्वास्थ्य चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। उसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है।