जनपद सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती की तरीफ कर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। इनके इस बयान से सपा से उनकी नाराजगी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। मीडिया से सांसद बर्क ने कहा कि प्रदेश और देश को मायावती की जरूरत है। क्योंकि उन्होंने अपनी कौम के लिए बहुत काम किया है। मायावती ने फील्ड में जमकर काम किया है। मायावती ने मुसलमान भाईयों के लिए काफी कुछ किया है। यह मैं इस लिए कह रहा हूं चूंकि उनकी पार्टी में रह चुका हूं। मैं चुनाव जीता था और सपा हार गई थी। डॉ. बर्क का यह बयान आने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल से मच गई है।
आपको बता दें कि वैसे तो अपने बयानों से डॉ. बर्क अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस समय इस तरह से मायावती के पक्ष में बोलना समाजवादी पार्टी से नाराजगी के तौर पर राजनीतिज्ञ जानकार मान रहे है। सम्भल में उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ जुल्म किया जा रहा है। कहा कि मानवाधिकार को लेकर भी एक रिपोर्ट आई है। जिसमें इसका उल्लेख किया गया है कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार और आरएसएस है। कहा कि मायावती ने ओबीसी के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने कहा कि मायावती को देश की जरूतर है। ताकि ओबीसी के लोगों के साथ जो जुल्म व ज्यादती आैर नंसाफी हो रही है। उसको रोकने के लिए मायावती की जरूरत है। आगे कहा कि मुसलमान के नाते वह भी मायावती को सपोर्ट करते हैं।