साल के आखिरी दिन सबसे ज्यादा बिक्री अगर किसी चीज की रही तो वह शराब की। नव वर्ष का मस्ती के साथ स्वागत करने के लिए आजमगढ़ जिले में पचास लाख से ज्यादा का लोग शराब पी गये। वर्ष 2022 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए जिले में जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया गया था। इस दौरान शराब की व्यवस्था भी की गई थी। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन जिले में करीब ढाई करोड़ की शराब बिकती है। नए साल के आखिरी दिन करीब तीन करोड़ की शराब की बिक्री हुई ।अन्य दिनों के मुकाबले पचास लाख ज्यादा है।

नए वर्ष के कारण नगर की कई शराब की दुकानों में विभिन्न ब्रांडों की शराब के स्टॉक समाप्त हो गए। वही साल के आखिरी दिन शनिवार को रात में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे 31 लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी। पुलिस ने उनका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। शहर में नए साल के स्वागत में जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया गया था। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। हुड़दंगियों, शराब पीकर बवाल मचाने वाले लोगों के साथ ही बाइक से सड़क पर स्टंट करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए 12 बैरियर प्वाइंट बनाए गए थे। एसपी अनुराग आर्य खुद हुड़दंगियों को पकड़ने के लिए रात में शहर में निकले। इस दौरान हंगामा कर रहे 31 लोगों को पकड़कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *