उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में  खेत पर शौंच करने गये किसान पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। हालांकि किसान किसी तरह से तेंदुए के चुंगल से छुड़ाकर भाग निकला । गांव पहुंचकर लोगों और वन विभाग को जानकारी दी। ड्रमंडगंज वन रेंज अधिकारी टीम के साथ खोजबीन में जुटे तो तेंदुआ पुनः हमलावर हो गया। जिसमें फारेस्ट टीम के लोग बाल बाल बच गए। बचाव के लिए रेंजर ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग करनी पड़ी। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेंजर द्वारा डीएफओ को सूचित किया गया।
शोर पर पहुंचे गांव निवासी सुभान अली डंडे लेकर तेंदुआ से भिड़ गए
लालगंज थाना के दिवानपुर गांव में सुबह घर के बगल स्थित तालाब पर शौंच करने गए 60 वर्षीय खन्नू अली पर पहले से झाड़ी में छिपे तेंदुआ उन पर हमला कर पंजे से मारकर घायल कर दिया। हमले के दौरान उनके शोर पर पहुंचे गांव निवासी सुभान अली डंडे लेकर तेंदुआ से भिड़ गए। उनके डंडे के प्रहार से तेंदुआ ग्रामीणों की भीड़ देखकर बगल तो हो गया लेकिन तालाब की झाड़ी में जाकर छिप गया था।
घबराए रेंजर को हवाई फायरिंग करनी पड़ी
इसकी बात की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर तालाब का अवलोकन करने के बाद वापस लौट गई। तेंदुए की खबर जब वन विभाग की टीम को मिली तो रेंजर बी के तिवारी तालाब पर पहुंचकर ग्रामीणों वन विभाग टीम के साथ खोजबीन में जुट गए, लेकिन जैसे मध्य तालाब के पास पहुंचे तो ग्रामीणों के साथ खड़े रेंजर पर तेंदुआ हमलावर की मुद्रा में आ गया। लेकिन सभी बाल-बाल बच गए। इस स्थित में घबराए रेंजर को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
पुलिस टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुटी रही
वही भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दिया। जानकारी मिलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस टीम मौके पर भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक तेंदुए के पकड़ने की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी केवल रेंजर बी के तिवारी मौके पर मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा के निर्देश में भेजी गई। पुलिस टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *