उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति के मौके पर किन्नर अखाड़े ने भी संगम के तट पर पहुंचकर शनिवार को आस्था की डुबकी लगाई। हर हर गंगे और ओम नमः शिवाय का उद्घोष करते हुए किन्नर संत गंगा के तट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई।
इस मौके पर उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां, श्रीमहंत वैष्णवी नंदगिरी सहित बडी संख्या में किन्नर संतो ने जोशीमठ में आई त्रासदी से मुक्ति और वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मा हो इसको लेकर मां गंगा, मा यमुना और तीर्थराज प्रयागराज से प्रार्थना की। इसके साथ ही विश्व कल्याण की भी कामना की।
इस मौके पर किन्नर संतों ने विश्व में शांति और देश की प्रगति की भी मां गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती से कामना की। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ( टीना मां) ने बताया कि इस बार भी माघ मेले में किन्नर अखाड़े का शिविर ओल्डजीटी रोड और संगम लोवर रोड चौराहे पर लगा है। जहां पर प्रतिदिन यज्ञ, अनुष्ठान और शत चंडी जाप हो रहा है। किन्नर संतों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह माघ मेले में आयें साधु – संतों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।