जनपद सम्भल के चंदौसी में आंकाक्षा सोसाइटी की अध्यक्ष संगीता भार्गव ने बनैना स्थित वृद्धा आश्रम में आकर बुजुर्गो के साथ धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया। संगीता भार्गव अपने साथियों अर्चना वर्मा, रुपाली , दिव्या, विमला आदि सहित वृद्धाश्रम आई और बुजुर्गो के साथ नृत्य, गीत, संगीत कर गर्म केतली, बोतल, मोजे, गजक, लडू आदि वितरित किए। यह सारा उपहार पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे।

बुजुर्गो से बातचीत से पता लगा बहुत सारे बुजुर्ग ठंड से परेशान है । अतः अगले हफ्ते किसी डाक्टर को लाकर इनका इलाज करवाएंगे। वृदाआश्रम का निरक्षण कर संगीता भार्गव ने पाया बुजुर्गो को ओढ़ने के लिए चादर व रजाई पुरानी हो गई है। उन्होंने नीता कुशवाह, निशा भारती जो वृद्धाआश्रम की देखभाल कर रही है । उन्होंने कहा किआदेश दिए कि समाजसेवी संस्थाए जो आती है उनसे ये उपलब्ध करवाएं। ताकि बुगुर्गों को ठंड में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। संगीता भार्गव ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना बहुत बड़ी पुण्य काम है। इस कार्य में सभी को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *