नैक एक मूल्यांकन पद्धति है जो सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए की जाती है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक ने ए प्लस प्लस ग्रेड दिया है। बता दें कि लखनऊ के बाद ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने वाला राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय है।

विश्वविद्यालय इस मूल्यांकन के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहा था। नैक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस स्कोर आने के बाद विश्वविद्यालय को कई तरह की सुविधाएं और ग्रांट मिलेगी। साथ ही विश्वविद्यालय से प्राप्त छात्रों की डिग्री की वैल्यू भी बढ़ जाएगी। इस उपलब्धता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राजभवन से भी कुलपति को बधाई संदेश प्राप्त हुआ है। वही गोरखपुर पहुंचे कुलपति प्रोफ़ेसर राजेश सिंह का विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *