जनपद भदोही में सांईं जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले, शिरडी वाले सांई बाबा, सांईं की महिमा अपार, एक बार तो चलो सांईं के दरबार, जैसे सांई बाबा के गानों पर थिरकते हुए बड़ी संख्या में भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए। ढ़ोल,नगाड़े, और डीजे की थाप पर नाचते नाचते थिरकते नारी, पुरुष और बूढ़ी महिला का नाचना सांई पालकी यात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहा। सांई भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते श्रद्धा सबूरी का संदेश दिया।

17 वर्षों से निकल रही है सांई पालकी यात्रा

श्री साईं सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली जाती है, जो विगत 17 वर्षों से निकल रही है।नगर पंचायत ज्ञानपुर के दुर्गागंज तिराहे पर स्थित रोडवेज परिसर से यात्रा मुख्य मार्ग, नंथईपुर तिराहा,पशु चिकित्सालय, हनुमत कुटिया, प्रोफेसर कालोनी, कोतवाली, पुरानी बाजार होते हुए साईं कालोनी स्थित साईं मंदिर में पहुंची। पालकी यात्रा की भव्यता से पूरा नगर साईंमय हो गया था, हर कोई साईं बाबा के जयकारे लगा रहे थे। श्री साईं बाबा सेवा ट्रस्ट ज्ञानपुर द्वारा 14 जनवरी को 17 वीं वर्षगांठ पर साईं बाबा की विशाल एवं भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। समूचे नगर के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धा-सबुरी का संगम देखने को मिला और नगर साईं भजनों से गूंजता रहा।

पालकी यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी, बिस्कुट का वितरण किया

पालकी यात्रा में स्थानीय कलाकारों की नृत्य टोली, धुमाल बैंड, खुले वाहन पर विराजित बाबा की प्रतिमा, मित्र मण्डली के साथ साईं की जीवंत झांकी, बाबा की चरण पादुकाए पालकी पर सवार सांईं बाबा व रथ वाहन पर साईं बाबा का बाल रूप भक्ति व आकर्षण का केन्द्र रहे। बाबा के मित्र मंडली की जीवंत झांकी के सामने महिलाएं व पुरूष रास्ते भर झाडू बहारते रहे। सांई भक्तों ने जगह-जगह पालकी यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी, बिस्कुट का वितरण किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *