गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन Graduation Election का बिगुल बज चुका है। जिसकी नामांकन प्रक्रिया 5 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी। अंतिम रूप देने के लिए एआरओ सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कांत सैनी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कमिश्नरी कार्यालय को सीसीटीवी कैमरों से लैस करा दिया है। जहां नामांकन कराने आने वाले हर प्रत्याशियों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो जाएगीं।
नामांकन प्रक्रिया कमिश्नर कोर्ट में होगी। सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त करने के साथ ही जमा भी किए जाएंगे। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 16 जनवरी को नाम वापसी और 30 जनवरी को मतदान होगा। मतगणना दो फरवरी को की जाएगी। सभी 17 जिलों में 321 बूथ बनाए गए हैं।
17 जिलों से 2.49382 लाख वोटर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे
फैजाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) निर्वाचन election का बिगुल बजने के बाद तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया। निर्वाचन election क्षेत्र के तहत आने वाले कुल 17 जिलों से 2.49382 लाख वोटर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें 1.65 लाख पुरुष तो 84 हजार महिला मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग Election Commission की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक पांच जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 12 जनवरी तक चलेगी। कमिश्नर इस चुनाव के आरओ बनाए गए हैं।
13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच
गोरखपुर में नामांकन प्रक्रिया कमिश्नर कोर्ट में होगी। सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त करने के साथ ही जमा भी किए जाएंगे। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 16 जनवरी को नाम वापसी और 30 जनवरी को मतदान होगा। मतगणना दो फरवरी को की जाएगी। सभी 17 जिलों गोरखपुर महाराजगंज देवरिया कुशीनगर गोंडा बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर अयोध्या अंबेडकरनगर अमेठी सुल्तानपुर बस्ती संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर आजमगढ़ मऊ में 321 बूथ बनाए गए हैं। वर्तमान में देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी है। 12 फरवरी 2023 को इनका कार्यकाल पूरा होगा।
निर्वाचन कार्यक्रम
निर्वाचन की अधिसूचना: 5 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख: 12 जनवरी
नामांकन पत्रों की जांच: 13 जनवरी नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख: 16 जनवरी
मतदान: 30 जनवरी
मतदान का समय: सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक
मतगणना: दो फरवरी
जिला पुरुष वोटर महिला वोटर कुल वोटर
गोरखपुर -29, 17,248 45,384
बहराइच- 5,566 2,348 7,912
श्रावस्ती-1,862 475 2,337
गोंडा- 5,705 2,198 7,903
बलरामपुर- 2,922 994 3,916
अयोध्या -9,390 4,555 14345
सुल्तानपुर- 9,901 5,124 15,025
अमेठी -4,193 2,321 6,514
अंबेडकरनगर – 8,929 5,032 13,961
बस्ती- 11,335 5,461 16,796
सिद्धार्थनगर- 4,462 1,767 6,229
संतकबीरनगर- 4,999 2,051 7,050
आजमगढ़- 20,828 11803 32631
मऊ – 13,365 7,487 20,852
महराजगंज- 9,314 3,684 12,998
कुशीनगर- 9,091 4,489 13,580
देवरिया- 14,608 7,341 21,949
नोट: कुल 1,65,222 84,378 2,49382 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए लगभग ढाई लाख मतदाता ना के बराबर
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए लगभग ढाई लाख मतदाता ना के बराबर हैं स्नातक करने के बाद कोई भी अभ्यर्थी मतदाता बनने का इच्छुक नहीं रहता है यह वही मतदाता हैं जिन्हें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी खुद व्यक्तिगत रुचि लेकर स्नातक अभ्यर्थियों को मतदाता बनवा देते हैं वैसे तो सरकार मतदाता सूची में नाम अंकन कराने के लिए सरकारी अमला को लगा दिया था लेकिन 17 जिले में केवल 249382 गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन मतदाता नाकाफी है।