लखनऊ की जानी-मानी एनजीओ प्रेमा श्री फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज यातायात नियमों का कार्यक्रम कुर्सी रोड जगरानी हॉस्पिटल के सामने आयोजित किया गया। जिसमें लोगों की सुरक्षा के लिए जो लोग वाहन बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चलाते मिले उन्हें जागरूक किया गया।ताकि लोग जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर दें। क्योंकि यातायात नियमों का पालन न किये जाने से आये दिन हादसे में लोगों की जान चली जा रही है।

वाहन चालकों को गुलाब का फूल भी भेंट किया

प्रेमा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राठौर पदाधिकारियों ने बिना हेलमेट चल रहे लोगों को फूल माला पहनाकर व गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस पर एसओ गुडम्बा ने संस्था के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राठौर की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के साथ ऐसी समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग काफी मददगार साबित होता है । संस्था के अध्यक्ष अजय सिंह राठौर ने बताया कि उन्होंने कई दुर्घटनाएं ऐसी देखी, जिसमें बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के हजारों आदमियों ने अपनी जान गवां दी उसी से प्रेरित होकर लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर आगे भी चलाए जाते रहेंगे।

यातायात के बारे में इन लोगों ने भी किया जागरूक

अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राठौर समेत गुडंबा थाने के एसओ आलोक कुमार राय, ईएसआई दिनेश कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज शिवानी विहार दिनेश कुमार, अनिल कुमार कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार समेत अवध क्षेत्र के दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश मिश्रा अवध क्षेत्र सह मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अजीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अखंड प्रताप सिंह, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मनजीत सिंह के साथ पर्यावरण संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवा सम्मान से सम्मानित कृष्णानंद राय के साथ संस्था के कई पदाधिकारी यातायात जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *