परिवहन विभाग की बसों से सफर करने में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए परिवहन मंत्री और विभागीय अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे है। इसी के तहत बुधवार को गोरखपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अचानक कचहरी स्टेशन पर पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मौके पर जहां जो कमियां दिखी उसे तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने इस दौरान मीडिया कहा कि परिवहन विभाग की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाना विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रोडवेज की छबि घूमिल हो रही है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बसों के अंदर जाकर खिड़की और दरवाजे को देखा

आपको बता दें कि तस्वीरों में आपको बस स्टेशन पर घूम घूम कर बसों के अंदर जाकर जायजा लेते हुए जो शख्स दिख रहे हैं यह परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के तिवारी हैं विभाग पर आए दिन सवालिया निशान के मद्देनजर बुधवार को जिन्होंने सुबह सवेरे कचहरी बस स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जमीनी हकीकत टटोला।बसों के अंदर जाकर सीट, खिड़कियां, दरवाजे और जरूरी चीजों को टटोल टटोलकर देखा और कमी दिखने पर मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकारा। जैसे ही बस स्टेशन पर क्षेत्रीय प्रबंधक के पहुंचने की सूचना मिली फिर क्या था। आनन-फानन में पूरा बस स्टेशन का सरकारी अमला दौड़ता हुआ नजर आया क्षेत्रीय प्रबंधक आगे आगे और पीछे-पीछे कर्मचारी दौड़ते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि वह किसी को भी सूचना नहीं देना चाहते थे। आगे भी उनका यह सरप्राइजिंग जारी रहेगा। इसलिए सभी कर्मचारी सचेत हो जाएं और अपने अंदर सुधार लाएं अगर कोई कमियां पकड़ी गई तो मौके पर ही सजा दी जाएगी और विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *