योगी सरकार के आदेश पर जगह-जगह बनाए गये गोशाला सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्योंकि छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को खुलेआम बर्बाद कर दे रहीं है। यहां बात हम गोंडा जनपद की कर रहे है। इन छुट्टा जानवरों से किसान लगातार अपनी फसलों को बचाने के लिए परेशान हैं। शिकायत के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते यहां के किसानों में आक्रोश है। यही हाल प्रदेश के अन्य जनपदाें का भी है। अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई
आपको बता दें कि शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। गोण्डा में तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत नहवा परसौरा की ग्राम सभा दत्तनगर के निवासी महेंद्र मिश्रा व अभय कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि बीते एक माह से स्थानीय प्रशासन और जिलाधिकारी से छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए मांग की जा रही है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे हम लोगो की फसले खराब हो रही है । साथ ही सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।ऐसी स्थित में जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी निराशा व आक्रोश दिखाई दें रहा, ग्राम वासियों का कहना है कि शासन के आदेश के बाद भी छुट्टा जानवरों से निजात नहीं मिल रहा है, उक्त प्रकरण में उप जिलाधिकारी हीरालाल के अनुसार वीडीओ को पत्र भेजा गया है जल्द ही ग्रामीणों को समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।