निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी दल हमलावर है। इसी क्रम में केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने आज पिछड़ा वर्ग का आरक्षण व प्रतिनिधित्व लागू करने को लेकर जगह-जगह जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा।
नगर निकाय चुनाव में पिछडों के आरक्षण व प्रतिनिधित्व को लागू करने को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आजमगढ़ में कांग्रेस के पिछडा वर्ग के पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला। जुलूस पार्टी कार्यालय से जिलािधकारी कार्यालय पर पहुंचा। पार्टी के पदाधिकारियों ने मांगों को ज्ञापन जिलाप्रशासन को सौंपा। इस दौश्रान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती। उन्होने कहा कि पिछड़ों का जो हक है उसे उनको मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश में आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।