सरकार की लाभकारी योजनाएं चाहे राशन वितरण हो विधवा वृद्धा पेंशन हो या ठंड से बचाव के लिए गरीबों के लिए कंबल हो सभी योजनाएं गरीबों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उक्त बातें मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के हैं गुरुवार को वे मड़िहान तहसील क्षेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल के स्कूल ओम साईं फार्मेसी कॉलेज में कंबल वितरण समारोह के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस जिले को 2000000 रुपए की धनराशि कंबल वितरण के लिए इंतजाम किया है । जिसे तहसील प्रशासन के जरिए इसको गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है।
सरकार की मंशा है कि कोई गरीब एवं असहाय कंबल के बिना ना रहे वंचित
सांसद ने आगे कहा कि जो लोग कंबल से वंचित हो जाएंगे या जिनका नाम लिस्ट में नहीं होगा, उन्हें भी ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया जाएगा। सरकार की मंशा है कि कोई गरीब एवं असहाय कंबल के बिना ना रहे वंचित। लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें घर-घर तक कंबल पहुंचाया जाएगा।मड़िहान तहसील के एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि इस तहसील को 1560 कंबल प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 960 कंबल पहले ही बांटे जा चुके हैं और पांच सौ कंबल आज बांटे जा रहे हैं। कार्यक्रम से पहले राजगढ़ के ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, अपना दल के रमेश पटेल, जिलाध्यक्ष राम लोटन बिन्द, रेखा वर्मा, उदय पटेल, रामबली पटेल के अलावा तहसील मड़िहान के तहसीलदार फूलचंद यादव एवं मड़िहान के पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।