नव वर्ष के शुभ अवसर नौका विहार तारामंडल पर भीड़ को देखते हुए नौका विहार पर लगने वाली आम जनता की भीड़ को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर स्थलीय निरीक्षण कर अपने मातहतों को निर्देशित किया कि नौका विहार पर आने वाले हर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों का वैरियर पर चेकिंग करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जाए जो स्टैंड में पार्किंग करने के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा।

कोई भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते मिला तो कार्रवाई तय

31 दिसंबर 2022 1 जनवरी 2023 को नौका बिहार के तरफ कोई भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी नौका विहार तारामंडल गोरखनाथ मंदिर चिड़ियाघर जैसे भी भाड़ स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी इन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा किसी भी आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी जहां सादे कपड़ों में महिला पुलिस को भी तैनात किया जाएगा।

महिला को परेशानी हो तो डायल 112 पर तत्काल दें सूचना

इस दौरान डायल 112 के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया अगर किसी भी व्यक्ति या महिला को किसी प्रकार की असुविधा आती है तो डायल 112 पर तत्काल सूचना दें जहां पुलिस पहुंचकर आपकी मदद करेगी इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर जिलाधिकारी कृष्ण कवरेज पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा थाना प्रभारी रामगढ़ ताल इंस्पेक्टर सुधीर सिंह चौकी प्रभारी विजय कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *